
शहीद जवानों पर आधारित शार्टमूवी जनता को दिखाई
नर्मदापुरम। पुलिस स्मृति दिवस (police memorial day) 21 अक्टूबर के उपलक्ष्य में 21 से 31 अक्टूबर तक पुलिस सर्विसेज फ्लैग डे मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सेठानी घाट मां नर्मदा के पावन तट पर शॉर्ट मूवी क्लिप दिखाई गई।
शार्टमूवी में शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, कोरोना वॉरियर्स, सन् 1971 का युद्ध, पुलिस के शहीद जवानों पर आधारित रहीं। इनके माध्यम से आम जनता को शहीदों के बलिदान, त्याग, साहस की जीवन गाथा से परिचय कराया जा रहा है। इनका उद्देश्य जनता में इनके माध्यम से देश के सम्मान में मर मिटने के लिए सदैव तैयार रहने की भावना उत्पन्न करना है।
CATEGORIES Itarsi News