इटारसी। इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) के सामने आरपीएफ बैरक (RPF barracks) में गोली चलने की घटना हुई है। घटना में आरपीएफ (Rpf) के चार जवान घायल हुए। घायलों को रेलवे अस्पताल इटारसी और नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया है। आरपीएफ जवान टिंकू पिता धर्म पाल उम्र 23 वर्ष को गर्दन में छर्रा लगा है, जिससे उसकी हालत गंभीर है। वहीं 3 अन्य जवान भी घायल हुए हैं। तीन नर्मदा अस्पताल और एक रेलवे अस्पताल इटारसी में भर्ती है। सूत्र बताते हैं कि 9 एमएम पिस्टल में राउंड भरते समय गोली चली। घटना कारतूस फटने से होना बताया जा रहा है। फिलहाल बैरक में गोली चलने का कारण अज्ञात है। आरपीएफ निरीक्षक देवेंद्र सिंह इटारसी से बाहर हैं।