स्टांप ड्यूटी में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी

स्टांप ड्यूटी में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी

रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जाए

होशंगाबाद। कमिश्नर श्रीवास्तव ने शनिवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में खनिज, पंजीयन विभाग की राजस्व वसूली सहित अन्य कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। तीनों जिले के खनिज अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जाए। इस कार्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। कमिश्नर ने कहां की अवैध परिवहन के जप्त वाहनों के न्यायालय में चल रहे प्रकरणों में आग्रह किया जाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने वित्तीय वर्ष 2020 -21 में तीनों जिले में खनिज से प्राप्त राजस्व वसूली की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैतूल जिले में अवैध रूप से कोयले के उत्खनन के उद्देश्य से खोदी गई खदानों को भरने के निर्देश जिला खनिज अधिकारी बैतूल को दिए। संभाग के तीनों जिले के पंजीयन विभाग की राजस्व वसूली की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने होशंगाबाद जिले के एक प्रकरण में स्टांप ड्यूटी के अन्तर्गत लापरवाही किए जाने से वसूली निकलने पर उप पंजीयक नगर संतोष कुमार केवट को एवं अधीनस्थ कार्यालयों की मॉनिटरिंग में लापरवाही पर जिला पंजीयक रमेश कुंभारे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त अंजलि जोसेफ सहित उक्त विभाग के संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: