जिला मुख्यालय पर ही रहें, अधिकारी-कर्मचारी
समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
होशंगाबाद। कलेक्टर ने जिले के बाहर से अप-डाउन करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही रहकर कार्य करने के निर्देश दिये हैं। समयसीमा की बैठक में उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी अपना बेहतर प्रदर्शन करें ताकि हितग्राहियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।
कलेक्टर धनंजय सिंह ने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों की सतत मॉनीटरिंग करे एवं कार्यालयीन व्यवस्थाओं को चाकचौबंद रखें। अधीनस्थ स्टाफ का टेबिल निरीक्षण सतत रूप से करें। पेशंन, अनुकंपा नियुक्ति व अन्य कार्यालयीन प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण सुनिश्चित कराए। प्रकरणों के निराकरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने हथनापुर, सिवनीमालवा गौशाला में पशुओ के रखरखाव में अनियमितता पाए जाने पर पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ.निशांत पटेल को नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएम हैल्प लाइन की शिकायतो के निराकरण में बेहतर प्रदर्शन करने व प्रदेश में जिला को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना की। सड़क विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सड़क, पुल, पुलियों की सतत मानीटरिंग करें एवं गड्डे होने की स्थिति में शीघ्र मरम्मत कराएं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी बड़े नाले, नालियों की सघन सफाई कराएं। जिले में उर्वरको की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे यह सुनिश्चित कर इसकी सतत मानीटरिंग की जाए।