मूंग खरीदी में लापरवाही पर 3 वेयरहाउस संचालकों और समितियों को कारण बताओ नोटिस

मूंग खरीदी में लापरवाही पर 3 वेयरहाउस संचालकों और समितियों को कारण बताओ नोटिस

  • – जवाब संतोषजनक ना होने पर गोदामों को ब्लैक लिस्ट एवं खरीदी से हटाने की होगी कार्यवाही

नर्मदापुरम। मूंग खरीदी में लापरवाही पर जिले के सिवनीमालवा (Sivani malwa) में 3 वेयरहाउस (Warehouse) संचालकों एवं समितियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशानुसार बुधवार को जिला उपार्जन समिति के सदस्यों ने तहसील सिवनी मालवा अंतर्गत ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन केंद्रो का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उपार्जन समिति के सदस्य उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ (JR Hedau), उपायुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा (Shivam Mishra), जिला प्रबंधक मप्र स्टेट वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन (MP State Warehousing and Logistics Corporation) वासुदेव दवड़े (Vasudev Davde), जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र यादव(Devendra Yadav), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित आरके भदौरिया (RK Bhadauria) ने निरीक्षण के दौरान पाया कि पटेल वेअरहाउस शिवपुर में लगभग 5000 क्विंटल, नर्मदा वेअर हाउस कहारिया पर लगभग 3000 क्विंटल तथा महावीर वेअर हाउस कहारिया पर लगभग 2000 क्विंटल मूंग केंद्र पर बिना गुणवत्ता परीक्षण कराये ही संग्रहित पाया गया है।

केंद्र पर संपूर्ण संग्रहित मूंग कृषकवार व्यवस्थित पृथक-पृथक ढेर में न होकर एक साथ मिला दी गई है। संग्रहित मूंग के एकमुश्त ढेर से सर्वेयर द्वारा किसानवार मूंग का गुणवत्ता परीक्षण किये जाने में कठिनाई होती है। इस प्रकार से उपार्जन कार्य में लापरवाही किये जाने के कारण उक्त वेअरहाउस पर उपार्जन कार्य में संलग्न उपार्जन संस्था सेवा सहकारी समिति शिवपुर, झकलाय तथा गुरजघाट को उप संचालक कृषि जिला नर्मदापुरम द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है, साथ ही उक्त वेयरहाउस संचालकों को भी मध्यप्रदेश राज्य वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन जिला नर्मदापुरम की ओर से इस प्रकार की अव्यवस्थाओं के संबंध में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि वेयरहाउस में भण्डारित स्कंध का स्वामित्व या मालिकाना हक किस कृषक का है। साथ ही संबंधित उपार्जन संस्थाओं व वेयरहाउस संचालकों को आगाह किया है कि संतोषप्रद जवाब न होने की स्थिति में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन कार्य से पृथक करने एवं ब्लैकलिस्टेड किये जाने की अनुशंसा की जाएगी।

जांच दल गठित किया

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा मामले की विस्तृत जांच करने हेतु दल गठित किया है, जिसमें तहसीलदार सिवनीमालवा ललित सोनी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संजय पाठक, सहकारिता निरीक्षक हितेश साहू,डबल लॉक केंद्र प्रभारी एस बर्मन, सहायक गुणवत्ता नियंत्रक वेअरहाउसिंग कार्पोरेशन बानापुरा सुनील पवार सम्मिलित है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दल को निर्देशित किया गया है कि 10 जुलाई 2023 तक तीनों उपार्जन केंद्र की विस्तृत जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। वहीं 06 जुलाई को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला उपार्जन समिति की बैठक में उन्होंने सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराया जाये तथा इस कार्य में संलग्न व्यक्तियों तथा संस्थाओं द्वारा लापरवाही की जाती है तो संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: