प्रभारी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को शोकॉज नोटिस

Post by: Poonam Soni

योजनाओं को धरातल पर उतारें, लक्ष्य समयसीमा में पूर्ण करें

होशंगाबाद। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने अधिकारियों से कहा है कि विभागीय योजनाओं के साथ सौंपे दायित्वों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। हितग्राही मूलक योजनाओं व कार्यों को धरातल पर उतारें। निर्धारित लक्ष्यों को समयसीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। लापरवाही की दशा में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को कलेक्टर सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी सहकारिता एवं मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। पशुपालन विभाग को दिए गए सेक्स सोर्टेड सीमेन के लक्ष्य की तुलना में अतिकम प्रगति होने तथा संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न करने पर कड़ी नाराजी व्यक्त कर प्रभारी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ संजय अग्रवाल को दो वेतन वृद्धि रोकने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मत्स्य विभाग को तालाबों व जल संरचनाओं के जीआईएस मैपिंग कार्य में अपेक्षा अनुरूप प्रगति न लाने पर असंतोष व्यक्त किया तथा टैगिंग कार्य में गति लाने, मत्स्य बाजारों के भौतिक सत्यापन का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उप संचालक उद्यानिकी को निर्देशित किया कि जिले के जनजातीय अंचलों में औषधि पौधों (medicinal plants) जैसे आंवला की खेती को प्रमोट किया जाए। प्रतिष्ठित प्रसंकरण इकाइयों के साथ समन्वय कर इनकी बेहतर मार्केटिंग की भी व्यवस्था करे, शासन द्वारा अनुदान पर दिए जाने वाली कृषि उपकरणों का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने निर्देश कृषि अभियांत्रिकी विभाग को दिए। धान खरीदी कार्य की समीक्षा कर खरीदी केंद्रों की मॉनिटरिंग के निर्देश उपार्जन और नापतौल विभाग के माध्यम से सभी केंद्रों पर व्यवस्थित तुलाई कार्य हेतु तौल कांटों की जांच के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड के लाभ हेतु हितग्राहियों का ईकेवाईसी किया जाना जरूरी हैं। सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को हितग्राहियों के ईकेवाईसी कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में धान मिलिंग, सहकारिता विभाग के न्यायालयीन प्रकरण आदि की भी विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ एवं संबंधित विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!