रंगोली प्रतियोगिता में 1 नवंबर को दिखायें अपनी कला

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। नगर पालिका के तत्वावधान में नर्मदांचल ग्रुप के सहयोग से 1 नवंबर को, मप्र दिवस पर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन एलकेजी कॉलोनी परिसर स्थित गार्डन (Garden at LKG Colony Complex) में किया जाएगा। प्रतियोगिता में पुरस्कार एलकेजी ग्रुप और नर्मदांचल ग्रुप (Narmdanchal Group) के सौजन्य से प्रदान किये जाएंगे।
सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patel) ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागियों को सुबह 9 बजे प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचना होगा। सभी प्रतिभागियों को अपनी रंगोली बनाने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा। दोपहर में 12 बजे निर्णायक मंडल आकर आपकी रंगोली कला की परख करेंगे। रंगोली प्रतियोगिता दो केटेगरी में होगी जिसमें पहली स्टुडेंट लेबल जिसमें हाई स्कूल, हायर सैकंड्री स्कूल, कालेज के विद्यार्थी शामिल रहेंगे और दूसरी ओपन कैटेगरी रहेगी जिसमें कोई भी नागरिक शामिल हो सकता है। प्रतिभागियों को अपनी रंगोली अपने साथ लाना होगा। प्रतियोगिता की दोनों कैटेगरी में अलग-अलग तीन पुरस्कार प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। सीएमओ ने विद्यार्थियों और रंगोली कला में दक्ष नागरिकों से भी इस प्रतियोगिता में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!