होशंगाबाद में बौछारें, सुखतवा इटारसी में बूंदाबांदी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रविवार की शाम को मौसम बदला और जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और कहीं बौछारें पड़ी। देर शाम तेज हवा के साथ बादलों ने आसमान पर डेरा डाला। हालांकि तेज हवा के साथ बहुत सारी जगह बादल बरस ना सके और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई।
IMG 20210502 WA0058शाम को सुखतवा, इटारसी एवं आसपास हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि होशंगाबाद में बौछारों ने सड़कों को तरबतर कर दिया। तेज हवा के कारण बिजली विभाग में विद्युत प्रवाह बंद कर दिया। विभाग के प्रबंधक डेलन पटेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से उपभोक्ताओं को जानकारी दी कि हवा की रफ्तार कम होते ही विद्युत प्रवाह पुनः शुरू किया जाएगा इससे उपभोक्ता को बिजली संबंधी जानकारी मिल सकी।
Sent from my Samsung Galaxy smartphone.

Leave a Comment

error: Content is protected !!