बैडमिंटन महिला डबल्स में श्रद्धा एवं पूजा और सिंगल में श्रद्धा यादव विजेता

बैडमिंटन महिला डबल्स में श्रद्धा एवं पूजा और सिंगल में श्रद्धा यादव विजेता

इटारसी। विद्युत लोको शेड इटारसी (Electric Loco Shed Itarsi) में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 15 अगस्त के उपलक्ष्य में वेलफेयर सोसायटी (Welfare Society) द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। आज महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता (Badminton Competition) का आयोजन जूनियर रेल्वे इंस्टीट्यूट न्यूयार्ड (Junior Railway Institute Newyard) में किया।

महिला सिंगल्स बैडमिंटन के फायनल मुकाबले में श्रद्धा यादव ने अंजलि पिल्लई को हराया जबकि महिला डबल्स बैडमिंटन में श्रद्धा यादव और पूजा यादव का मुकाबला दीप शिखा एवं उमा की जोड़ी के बीच हुआ जिसमें श्रद्धा यादव और पूजा यादव विजेता बनीं। इस अवसर पर टीआरएस क्रीडा सचिव सौरभ खरे उपस्थित थे।

बैडमिंटन प्रभारी दीपा मेहरा ने बताया कि कल महिला कैरम प्रतियोगिता के मुकाबले होंगे। फायनल विजेता एवं उपविजेताओं को वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सचिन शर्मा तथा मंडल विद्युत इंजीनियर अक्षय कुमरावत द्वारा 15 अगस्त को एसी शेड के प्रांगण में पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: