
श्रावण मास में कल से होगा पार्थिव शिवलिंग पूजन
श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में 25 जुलाई से 20 अगस्त तक होंगे आयोजन
इटारसी। रविवार से शिव का प्रिय और शिवभक्तों की उपासना का पावन श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है। श्रावण मास में शिवालयों के अलावा लोग अपने घरों में भी अभिषेक कराते हैं। हर वर्ष श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज में पार्थिव शिवलिंग पूजन और द्वादश ज्योतिर्लिंग पूजन किया जाता है और यह आयोजन श्रावण मास में 27 दिन चलेगा। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में पार्थिव शिवलिंग पूजन दो चरणों में पूर्ण होगा। 7 नदियों का पवित्र जल, विभिन्न धर्म क्षेत्रों की माटी एवं अरब सागर समुद्र के जल का उपयोग पार्थिव शिवलिंग निर्माण में किया जाता है। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने बताया कि इस वर्ष प्रथम चरण का पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक नर्मदा अंचल के जाने-माने कर्मकांडी ब्राह्मण मुख्य आचार्य पं. अतुल कृष्ण मिश्र करेंगे। उनके सहयोगी के रुप में पं. सत्येंद्र पांडे एवं पं. पीयूष पांडे रहेंगे। प्रथम चरण 25 जुलाई रविवार से 8 अगस्त रविवार तक रहेगा। द्वितीय चरण 9 अगस्त सोमवार से 20 अगस्त शुक्रवार तक रहेगा। द्वादश ज्योतिर्लिंग निर्माणकर्ता एवं नर्मदा अंचल के मुख्य कर्मकांडी ब्राह्मण पं. विनोद दुबे मुख्य आचार्य रहेंगे जो द्वादश ज्योतिर्लिंग का निर्माण एवं पूजन करेंगे। इसके साथ रुद्राभिषेक भी होगा। प्रथम एवं द्वितीय चरण के आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से होंगे श्रद्धालु महिला एवं पुरुष इस आयोजन में भाग ले सकेंगे।