अब हर रविवार होगा श्री अग्रसेन चौक पर खिचड़ी वितरण

इटारसी। तरुण अग्रवाल मण्डल (Tarun Agrawal Mandal) के तत्वावधान में कल 31 जनवरी से प्रति रविवार 12 से 1 बजे तक श्री अग्रसेन चौक, श्री अग्रसेन प्रतिमा के समीप अग्रवाल भवन सब्जी मंडी से जरूरतमंदों को स्वादिष्ट खिचड़ी वितरण सामाजिक बंधुओ के व्यक्तिगत सहयोग से किया जाएगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए मंडल प्रवक्ता संजय अग्रवाल शिल्पी (Divisional Spokesperson Sanjay Agarwal Shilpi) ने बताया कि पहले प्रतिमा को स्नान पूजन माल्यार्पण होगा व फिर खिचड़ी वितरण प्रारम्भ होगा। सभी को मिले इस हेतु जितनी आवश्यकता होगी खिचड़ी की मात्रा बढ़ाई जाएगी। कल 20 किलो से प्रारम्भ होगा। मण्डल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल व सचिव राजेंद्र अग्रवाल भौरा वालों ने अपील की है कि कल प्रथम दिवस सभी उपस्थित होकर इस मानव सेवी कार्य मे सहयोग करें व अपना मार्गदर्शन प्रदान करें।