पूर्णाहुति के साथ श्री बूढ़ी माता मंदिर में श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन

इटारसी। श्री बूढ़ी माता मंदिर में आज माघी पूर्णिमा पर पूर्णाहुति के साथ ही श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन हो गया। समापन दिवस पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये, यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और महाआरती में शामिल हुए। शाम को यहां भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चला। यहां समापन अवसर पर देवी भजन गायक बसंत बतरा और उनके कलाकारों की टीम ने देवी जागरण प्रस्तुत किया।

आज रविवार को प्राचीन श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई। इसके साथ ही यहां चल रहे सात दिन से चल रहे यज्ञ का समापन हो गया। महायज्ञ की पूर्णाहुति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे।
सचिव जगदीश मालवीय ने बताया कि श्री बूढ़ी माता शक्तिधाम मालवीय गंज में श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया था। महायज्ञ के समापन पर मंदिर समिति, प्रशासन और पुलिस ने आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की थी। शतचंडी महायज्ञ के समापन पर कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा भी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, दीपक अठौत्रा, देवेन्द्र पटेल, राहुल चौरे सहित बड़ी संख्या में सेवादारों ने सेवा दी तथा प्रसाद वितरण में सहयोग किया। मंदिर परिसर में भंडारा प्रसादी वितरण के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनों में व्यवस्था की गई थी। हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!