श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर शक्ति धाम में श्री शतचंडी महायज्ञ पूर्णाहुति की तैयारी पूर्ण

इटारसी। श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति आज यानी रविवार, 5 फरवरी को दोपहर 3 बजे से होगी। आज करीब एक लाख श्रद्धालुओं के श्री शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति में शामिल होने की संभावना है।

सचिव जगदीश मालवीय ने बताया कि श्री श्री बूढ़ी माता शक्तिधाम मालवीय गंज में 48 वर्ष में श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आज समापन होगा। श्री शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति आज दोपहर 3 बजे होगी और लगभग एक लाख श्रद्धालु पूर्णाहुति के समय उपस्थित रहने की संभावना है। मंदिर समिति, प्रशासन और पुलिस ने आम नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए संपूर्ण व्यवस्था चाक-चौबंद की है।

b7f012fe img 20230205 wa0019

समिति के अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन और सचिव जगदीश मालवीय के नेतृत्व में सेवादार निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। मंदिर समिति की ओर से भक्तों को शुद्ध चांदी के सिक्के प्रदान किए जाते हैं। कन्या भोज एवं भंडारे का भव्य आयोजन रविवार को होगा। इस अवसर पर मंदिर समिति ने मंदिर के पीछे स्थित मैदान में मेला लगाया है। मेले में आधुनिक झूले एवं मार्केट है। यहां पर भी भारी भीड़ चल रही है।

यज्ञ के यज्ञ आचार्य पंडित रामगोपाल त्रिपाठी एवं करीब एक दर्जन कर्मकांडी ब्राह्मण एवं यजमान यज्ञ में शामिल हो रहे हैं। श्री मालवीय ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है अपना कीमती सामान और सोने चांदी के जेवर भीड़ को देखते हुए लेकर नहीं आएं। प्रसाद की व्यवस्था सभी के लिए की गई है। श्रद्धालु भीड़ से बचें। आयोजन में घासीराम मालवीय, काली दास भावसार, राजू बत्रा, राजेश अग्रवाल दीपक अठोत्रा आदि ने सहयोग किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!