ईश्वर के प्रति भरोसा ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा है – पं. अतुल कृष्ण मिश्र

ईश्वर के प्रति भरोसा ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा है – पं. अतुल कृष्ण मिश्र

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में दसवें दिन पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं अभिषेक जारी

इटारसी। सावन मास के दसवें दिन निरंतर पार्थिव शिव पूजन एवं अभिषेक जारी है। मुख्य आचार्य अतुल कृष्ण मिश्र, आचार्य सत्येन्द्र पांडे आचार्य पीयूष पांडे भगवान शिव का पूजन एवं अभिषेक करा रहे है। आज यजमान के रूप में प्रवीण अग्रवाल एवं अमिता अग्रवाल शामिल हुए।
शिव पुराण की महिमा बताते हुए अतुल कृष्ण मिश्र ने कहा कि भगवान शिव की कथा सुनने से चित और मन की शुद्धि होती है और शुुद्ध चित में ही भगवान शिव एवं पार्वती का वास होता है। जो भी भक्त निर्मल मन और शुद्ध चित से भगवान का स्मरण करता है वह शुद्ध आत्मा सदा शिव के पद को प्राप्त होता है। भगवान शिव की आराधना निरंतर करना चाहिए यह सभी मनुष्यों के लिए कल्याणकारी है। यह कथा भव बंधन रूपी रोगो का नाश करने वाली है। उन्होंने कहा कि जब चित शुद्ध होगा तब ही ज्ञान वैराग्य की प्राप्ति होगी तब निश्चित ही भगवान महेश्वर अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करेंगे। भगवान शिव की भक्ति करने से जीवन की नौका पार हो जाती है। आनंद दीक्षित एवं सुनील दुबे शिक्षक, अमित मौर्य पार्थिव शिवलिंग पूजन में पूर्ण सहयोग कर रहे है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!