श्री द्वारिकाधीश को लगा छप्पन प्रकार के पकवानों का भोग

श्री द्वारिकाधीश को लगा छप्पन प्रकार के पकवानों का भोग

इटारसी। श्री द्वारकाधीश बड़े मंदिर (Shri Dwarkadhish Big Temple) में छप्पनभोग (Chappan Bhog) का आयोजन किया गया। इस वर्ष कोरोनाकाल को देखते हुए मंदिर समिति ने भक्तों को प्रसाद वितरण की व्यवस्था को रोका है। हर वर्ष यहां हजारों भक्त आकर प्रसाद ग्रहण करते रहे हैं।
मंदिर समिति के जसबीर सिंघ छाबड़ा ने बताया कि आज गोवर्धन जी के दर्शन, श्री द्वारिकाधीश के दर्शन और छप्पन भोग के दर्शन तक कार्यक्रम सीमित है। श्री द्वारिकाधीश मंदिर समिति के इस आयोजन में गुलाबचंद्र अग्रवाल, रमेश चांडक, उमेश अग्रवाल, लालाजी, लल्लू सेठ, जसबीर सिंघ छाबड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भगवान गोवर्धन (Bhagwan Govardhan) की पूजा गुंजन अग्रवाल ने अपनी पत्नी के साथ की। कोरोनाकाल (Corona Kaal) को देखते हुए केवल भगवान को छप्पन भोग तक आयोजन को सीमित रखा है, इसकी घोषणा पूर्व में ही की जा चुकी थी। मंदिर में आने वाले भक्तों को केवल दर्शन तक सीमित किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!