मेहरागांव नदी के पास नर्मदा जल मिश्रित कृत्रिम कुंड में होगा श्री गणेश विसर्जन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Shri Ganesh immersion will take place in an artificial pond mixed with Narmada water near Mehragaon river.
  • मेहरागांव नदी के पास नर्मदा जल मिश्रित कृत्रिम कुंड में होगा श्री गणेश विसर्जन

इटारसी। नदियों (Rivers) को प्रदूषित होने से बचाने के लिए नपा ने कृत्रिम कुंड बनाया है। मेहरागांव नदी (Mehrgaon River) किनारे मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम कुंड बनाया गया है। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, स्थानीय पार्षद शुभम गौर (Councilor Shubham Gaur) ने इसका निरीक्षण किया। कृत्रिम कुंड में नर्मदापुरम (Narmadapuram) से नर्मदा जल (Narmada Water,) लाकर भरा गया है और पास के टयूबवेल (Tube Well) से पानी कुंड में डाला गया है।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने मूर्ति विसर्जन स्थल तक आने-जाने के लिए अस्थाई रास्ता और आकर्षक विद्युत साज सज्जा की व्यवस्था की है। इसके अलावा यहां हाईड्रा मशीन के जरिए बडे गणेश जी का विसर्जन कुंड में किया जाएगा। नपाध्यक्ष श्री चौरे ने गणेश उत्सव समितियों और शहरवासियों से आव्हान किया है कि वे नदियों को प्रदूषित होने से बचाने में सहयोग प्रदान करें। घर और पंडालों में स्थापित किए गए गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन मेहरागांव नदी के पास बनाए गए कृत्रिम कुंड में करें।

पर्याप्त बिजली और पेयजल व्यवस्था

नपा ने मूर्ति विसर्जन के लिए आने वाले भक्तों को विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए पर्याप्त बिजली और पेयजल का इंतजाम भी विसर्जन स्थल पर करने का इंतजाम किया है। नपा कृत्रिम कुंड तक विसर्जन के लिए आने-जाने वालों के लिए रास्ते का निर्माण भी करा लिया है।

error: Content is protected !!