श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज महिला संगठन के चुनाव संपन्न

श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज महिला संगठन के चुनाव संपन्न

इटारसी। श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज महिला संगठन (Shri Gaud Malaviya Brahmin Samaj mahila sangathan) कि बैठक आयोजित की गई। इस दौरान महिला मंडल के चुनाव में सर्वसम्मति से सुचिता मालवीय आशु को अध्यक्ष चुना गया। महिला मंडल की बैठक में 4 अप्रैल को आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलन पर महिलाओं ने अपने सुझाव एवं विचार रखे और एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने की बात हुई रखी। महिला मंडल के चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए सुचिता मालवीय आशु, उपाध्यक्ष संगीता मालवी सूरज गंज, सचिव गिरिजा मालवीय, सहसचिव किरण मालवीय कोषाध्यक्ष प्रीति मालवीय, सह कोषाध्यक्ष रश्मि मालवीय, संगठन मंत्री सविता मालवीय, त्रिवेणी मालवीय को मनोनीत किया गया। इस दौरान संरक्षक पद पर महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष प्रमिला मालवीय, अनुराधा मालवीय, अर्चना मालवीय और भारती मालवीय का मनोनयन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष सुचिता मालवीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले समय में समाज की महिलाओं को एकत्रित कर परिचय सम्मेलन को सफल बनाया जाएगा वहीं दूसरी ओर समाज की महिलाओं के बीच रहकर उन्हें हर क्षेत्र में सक्षम बनाने की भरसक कोशिश की जाएगी वही आने वाले परिचय सम्मेलन में महिला मंडल तन मन और धन से सहयोग करेंगे इस दौरान वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य में मति संगीता मालवीय, रश्मि मालवीय,  पूजा मालवीय प्रभा मालवीय, ज्योति मालवीय,  शीला मालवीय और निर्मला मालवीय को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति मालवीय ओर आभार प्रदर्शन संगीता मालवीय ने किया।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!