श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज के बुजुर्गों का सम्मान

श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज के बुजुर्गों का सम्मान

इटारसी। श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज (Shri Gaud Malaviya Brahmin Society) का मिलन समारोह (Milan Samaroh) सुदामा मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के बुजर्गों को सम्मानित किया गया। सुदामा मैरिज गॉर्डन में आयोजित श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज संगठन के वार्षिक नववर्ष मिलन समारोह में समाज के बुजर्गों के सम्मान के साथ प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाजके युवा वर्ग ने उपस्थित समाजिक बंधुओं का फूल मालाओं से स्वागत किया। कायक्रम में मंच पर राजेश मालवीय पूर्व पार्षद, धन्नालाल मालवीय, रामभरोस मालवीय, नंदलाल मालवीय, पुरूषोत्तम मालवीय, रमेश चन्द्र मालवीय, ओमप्रकाश मालवीय, जुगलकिशोर मालवीय का शाल श्रीफल से स्वागत किया। समाज की अग्रणी महिलाओं सहित समाज जनों ने समाजोत्थान को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!