श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण महिला संगठन के चुनाव कल

Post by: Aakash Katare

इटारसी। श्री गौड़ मालवीया ब्राह्मण समाज महिला संगठन (Shree Gaur Malviya Brahmin Samaj Women’s Organization) के चुनाव कल 20 नवंबर को होंगे।

समाज की ओर से मिली जानकारी के अनुसार समाज के महिला संगठन के चुनाव 20 नवंबर को दोपहर 3 बजे से विश्वकर्मा धर्मशाला मालवीयगंज (Vishwakarma Dharamshala Malviyaganj) में होंगे। समाज की महिला सदस्यों ने इन चुनावों की प्रक्रिया में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!