श्री इच्छापूर्ति गणेश की प्राण प्रतिष्ठा 26 जून को

श्री इच्छापूर्ति गणेश की प्राण प्रतिष्ठा 26 जून को

इटारसी। इच्छापूर्ति गणेश मंदिर आठवीं लाइन में श्री इच्छापूर्ति गणेश भगवान की प्राण प्रतिष्ठा 26 जून सोमवार को होगी।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह 24 जून, शनिवार को दशविधि स्नान से प्रारंभ होगा। इस दौरान सुबह 8:00 बजे प्रायश्चित हवन और 8:30 शीतला माता मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो इच्छापूर्ति गणेश मंदिर पहुंचेगी।

यहां देव पूजन, ब्राह्मण वरण, एवं जलाधिवास दोपहर 2:00 बजे से होगा। दूसरे दिन 25 जून को प्रातः 8:00 बजे से देव पूजन, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, महास्नान एवं शयनाधिवास होगा।

 सोमवार 26 जून को देव पूजन, महान्यास प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति होगी। इस अवसर पर शाम 6:00 बजे से भक्तों के लिए भंडारा आयोजित किया जाएगा। इच्छापूर्ति गणेश मंडल के अध्यक्ष सन्नी छाबड़ा ने श्रद्धालुओं से सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: