श्री नर्मदा जयंती समारोह 29 जनवरी से प्रारंभ होगा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष होंगे मुख्य यजवान

Post by: Rohit Nage

Shri Narmada Jayanti celebrations will start from January 29, former District Panchayat President will be the chief guest.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। पतित पावनी मां नर्मदा का साप्ताहिक जयंती समारोह चौरिया कुर्मी समाज धर्मशाला एवं नर्मदा मंदिर समिति द्वारा 29 जनवरी दिन बुधवार से प्रारंभ होगा। समिति अध्यक्ष शिव शंकर झलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उन 39 वे वर्ष में यह धार्मिक सामाजिक आयोजन होने जा रहा है जिसके प्रारंभ में बुधवार को 10 बजे से सेठानी घाट से भव्य जल कलश यात्रा निकाली जाएगी जो मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल सामाजिक धर्मशाला मंगलवार घाट पहुंचकर संपन्न होगी।

कलश यात्रा के समाप्त होते ही नर्मदा महापुराण समारोह प्रारंभ होगा जिसमें विद्वान आचार्य पंडित संजय पाराशर श्रोताओं को मा नर्मदा की महिमा संगीतमय सरुप में श्रवण कराएंगे। 7 दिन तक चलने वाले समारोह का समापन 4 फरवरी मंगलवार को मां नर्मदा की मुख्य जानती दिवस पर होगा दिन अन्य सामाजिक आयोजन भी किये जाएंगे।

इस वर्ष श्री नर्मदा जयंती समारोह के मुख्य यजवान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल होंगे। श्री नर्मदा मंदिर धर्मशाला समिति चौरिया कुर्मी समाज द्वारा समस्त सामाजिक जनो एवं जिले की समस्त धर्म प्रेमी जनता से इस नर्मदा जयंती समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।

error: Content is protected !!