इटारसी। साईं नगर कॉलोनी न्यू यार्ड में मंगलवार को रामचरितमानस के प्रवचन समाप्ति के पश्चात प्रज्ञा श्यामसुंदर आश्रम भवन एवं काले महादेव खेड़ापति माता मंदिर का लोकार्पण समारोह विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एवं अंतर्राष्ट्रीय राम कथाकार प्रज्ञा मानव कल्याण संस्थान की अध्यक्ष श्री महंत डॉक्टर साध्वी प्रज्ञा भारती की अध्यक्षता, में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पंडित भवानी शंकर शर्मा ,पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, एवं वैभव शर्मा, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय, श्री गुरु सिंह सभा इटारसी के अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा और जमीन दान दाता नलिन पटेल ,मेहरा गांव के सरपंच जितेंद्र पटेल, पशुपतिनाथ धाम समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह पटेल के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि साईं नगर कॉलोनी से हमारा पुराना संबंध है, उन्होंने कहा कि यहां हमारे परिवार जैसे सदस्य रहते हैं । सब एक दूसरे के सुख दुख में साथ आते हैं। डॉ शर्मा ने कहा कि विधायक निधि से आदर्श स्कूल से आगे तक सड़क निर्माण कराया जाएगा एवं मैदान में पार्क का विकास कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पंडित भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि हमारे परिवार के सदस्य 30 वर्षों से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा दे रहे हैं। इस कॉलोनी में और धार्मिक आयोजन में आकर बहुत अच्छा लगा। यहां के निवासी सहज और सरल है। उन्होंने अपनी धर्मादा ट्रस्ट की ओर से प्रज्ञा श्यामसुंदर आश्रम समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा ने कहा कि साईं नगर कॉलोनी में जवाबदार नागरिक रहते हैं ।कॉलोनी के विकास के लिए चिंतित रहते हैं। अब यहां काले महादेव का मंदिर बन जाने से और भी जो बचे हुए संकट होंगे दूर हो जाएंगे।
उन्होंने प्रज्ञा श्यामसुंदर आश्रम के संचालन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।जबलपुर से आई साध्वी शिरोमणि ने कहा कि 8 माह में यह भवन बनकर तैयार हो गया और काले महादेव का मंदिर भी बन गया। मां नर्मदा की कृपा से संकल्प से सिद्धि प्राप्त हुई। श्री महंत साध्वी डॉ प्रज्ञा भारती ने कहा कि विधायक डॉक्टर शर्मा एवं प्रमोद पगारे के निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि आज हम अपना सपना साकार होते देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब श्रेष्ठ जनप्रतिनिधि होते हैं तब आध्यात्मिक कार्य इसी तरह पूर्ण होते हैं। जमीन दान दाता नलिन पटेल की सभी भक्तों ने प्रशंसा की। इस अवसर पर वैभव शर्मा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। अतिथियों के द्वारा भवन एवं मंदिर का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।