इटारसी। श्री प्रेम शंकर दुबे (Shri Prem Shankar Dubey) का 32 वॉ पुण्य स्मरण दिवस 14 दिसंबर को मनाया जाएगा। नर्मदा अंचल (Narmada Zone) के शीर्ष पत्रकार प्रेम शंकर दुबे का 32 वॉ पूर्ण स्मरण दिवस 14 दिसंबर गुरुवार को प्रात: 11 बजे से उन्हीं के नाम पर स्थापित श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन (Shri Prem Shankar Dubey Smriti Patrakar Bhawan) में आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर राजनेता पत्रकार व्यापारी समाजसेवी साहित्यकार एवं स्नेही स्वजन, शुभचिंतक आमंत्रित किए गए हैं। नर्मदा पुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Pramod Pagare), संभागीय अध्यक्ष रोहित नागे (Rohit Nage), कोषाध्यक्ष राजेश दुबे (Rajesh Dubey) एवं कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र विश्वकर्मा (Bhupendra Vishwakarma) ने कहा की श्री प्रेम शंकर दुबे का जन्म 1 सितंबर 1926 को समीप के ग्राम बिछुआ में हुआ था एवं उनका देवलोक गमन 14 दिसंबर 1991 को हुआ स्वर्गीय श्री दुबे ने विपरीत परिस्थितियों में पत्रकारिता की एवं इटारसी (Itarsi) का नाम पूरे देश में रोशन किया उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहते हैं।