Update News: जगह-जगह पुष्पवर्षा कर किया शोभायात्रा का स्वागत

Update News: जगह-जगह पुष्पवर्षा कर किया शोभायात्रा का स्वागत

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र निधि समर्पण महाभियान

इटारसी। श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर (Sri Dwarkadhish Mandir) से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महा अभियान (Nidhi Samarpan Abhiyan)के अंतर्गत जन जागरण मातृशक्ति शोभायात्रा प्रारंभ हुई। इस दौरान अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्रीराम (Shri Ram)के भव्य मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि के लिए मातृशक्ति बाजार क्षेत्र में निकलीं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ ही हिन्दूवादी संगठन के अनेक पदाधिकारी और सदस्यों सहित गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए।
शोभायात्रा से पूर्व श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर के मंच से उपस्थित मातृशक्ति को श्री राम मंदिर के लिए विगत 494 वर्ष तक चले संघर्ष की गाथा सुनायी गयी। वक्ताओं ने कहा कि हम वो सौभाग्यशाली पीढ़ी के लोग हैं जो अपने आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम के मंदिर का निर्माण होते देख रहे हैं। मातृशक्ति को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राम का काज करना हमारा कर्तव्य है और आज हम इसी के लिए एकत्र हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि जन जागरण अभियान के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु सभी का योगदान हो, इसके लिए धन संग्रह के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर फल बाजार से मातृशक्ति शोभायात्रा निकाली गयी है। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में रामभक्त एवं महिलाएं सम्मिलित हुई। वहीं शहर भर में शोभायात्रा का भव्य स्वागत भी हुआ। अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर देश भर में निधि समर्पण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में इटारसी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के सदस्यों द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। श्री द्वारिकाधीश बड़े मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई शोभायात्रा का समापन मंदिर में किया गया। शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोगो ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया और सभी प्रमुख चौक चौराहे पर जय श्री राम के नारे लगाए गए।

इस अवसर पर संघ प्रचारक राजकुमार जैन, विभाग प्रचारक शिवशंकर, जिला संघ चालक पवन अग्रवाल, नगर संघ चालक प्रकाश ताम्रकार, पं. रामेश्वर शर्मा, समर्पण निधि नगर संयोजक प्रकाश मिश्रा, सह संयोजक उमेश पटैल, शोभयात्रा संयोजक हेमा पुरोहित, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, कल्पेश अग्रवाल, राजा तिवारी, मनोज राय सहित सैकड़ों की संख्या में धार्मिक बंधु एवं मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!