इटारसी। श्री राम जन्म महोत्सव समिति के संरक्षक प्रमोद पगारे ने कहा कि 9 अप्रैल 2024 मंगलवार से 17 अप्रैल 2024 बुधवार तक 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन 61 वे वर्ष में श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक पर होगा।
कई कथाकारों से बातचीत चल रही है। अगले सप्ताह तक एक कथाकार निश्चित हो जाएंगे जो श्री राम कथा पर प्रवचन देंगे। प्रमोद पगारे ने कहा कि श्री राम जन्म महोत्सव समिति की नई कार्यकारिणी का भी जल्द ही गठन होगा जिसमें युवा चेहरों को एवं युवा समाजसेवियों को समिति से जोड़ा जाएगा ताकि श्री राम जन्म महोत्सव एवं प्रभु श्री राम के जन्मदिन के अवसर पर ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जा सके।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। नए चुनाव भी जल्दी ही कर दिए जाएंगे ताकि नई समिति को अवसर मिल सके। अध्यक्ष पद को छोड़कर सभी पदों पर युवा चेहरों को अवसर दिया जाएगा ताकि समिति अपना हीरक जयंती समारोह और भव्य रूप में मना सके। पगारे ने कहा कि जो भी नए सदस्य बनना चाहते हैं वह समिति अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया से संपर्क कर सकते हैं।