[prisna-google-website-translator]

---Advertisement---
Learn Tally Prime

श्री राम जन्म महोत्सव 30 मार्च से, बैठक में नए पदाधिकारी को विधायक ने दी बधाई

By
On:
Follow Us

इटारसी। श्री रामजन्म महोत्सव समिति की वार्षिक बैठक श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर के सत्संग हाल में हुई। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विपिन चांडक ने सभी अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया। बैठक में आगामी वर्ष के आयोजन के लिए समिति का पुनर्गठन किया गया। संरक्षक पद पर सतीश अग्रवाल सांवरिया, उमेश अग्रवाल, रमेश चांडक एवं प्रदीप मालपानी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया। अध्यक्ष पद पर डॉ नीरज जैन, सचिव पद पर अभिषेक तिवारी एवं उपाध्यक्ष पद पर विष्णु शंकर पांडे डैनी का सर्वसम्मति से निर्वाचन किया।

बैठक में मौजूद सभी नागरिकों को श्री राम जन्म महोत्सव समिति की नवीन सदस्यता दी गई। समिति के मुख्य संरक्षक डॉ. सीतासरन शर्मा ने अपने उद्बोधन में श्री राम जन्म महोत्सव के अतीत के आयोजनों को याद किया और कहा कि 60 वर्ष से अधिक का समय इस धार्मिक आयोजन को हो गया है, इसे निरंतर चलते रहना चाहिए। नई पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा इसमें शामिल होना चाहिए एवं प्रतिदिन प्रवचन में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु आएं इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। डॉ शर्मा ने नई समिति से अनुरोध किया कि श्री राम जन्म महोत्सव समिति के आयोजन में और जो भी बदलाव किए जा सकते हैं उस संबंध में विचार करें, ताकि उसे क्रियान्वित किया जा सके। डॉ शर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी एवं निवृत्तमान अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने कहा कि प्रभु श्री राम के काज के लिए मुझे जो दायित्व सौंपा है उसका ईमानदारी से पालन करूंगा एवं आयोजन में भव्यता कैसे आए सभी साथियों के सहयोग से प्रयास करेंगे। समिति के संरक्षक प्रमोद पगारे ने बताया कि सन् 1963 से पूर्वजों ने इस आयोजन को प्रारंभ किया था। कोषाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा की अनुपस्थिति में संरक्षक प्रमोद पगारे ने वर्ष 2023- 24 का आय व्यय प्रस्तुत किया। आय व्यय को सभी ने स्वीकृति प्रदान की। पगारे ने कहा कि इस वर्ष यह आयोजन 30 मार्च रविवार से 6 अप्रैल रविवार तक होगा। देश के ख्याति प्राप्त प्रवचनकर्ता महेंद्र मिश्रा मानसमणी चित्रकूट से प्रवचन देने के लिए इटारसी आ रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक डॉ. सीतासरन शर्मा ने दान संग्रह के लिए अमित सेठ दरबार एवं देवेंद्र पटेल का पुष्पहार पहनाकर आभार व्यक्त किया।

समिति की वार्षिक बैठक में एमएल गौर, मिलिंद रोंघे, विवेक मालवीय, अक्षत अग्रवाल, सचिन मालवीय, राहुल अग्रवाल गुड्डा, कुलदीप रघुवंशी, हिमांशु अग्रवाल बाबू, मयंक महतो, जय किशोर चौधरी, कैलाश चंद्र सेन, संजय एच अग्रवाल, अजय सिंह पटेल, आरके यादव, राजेश जैन कादर, आशुतोष अग्रवाल, आरुष अरोरा, आदित्य गांधी, नारायण दुन्धवी, संदेश अग्रवाल, अजय सिंह पटेल, गुलाब अग्रवाल, प्रहलाद बंग, नितिन अग्रवाल, सजल गुप्ता, सुमित सोनी, विजय सिंह पटेल, आरके यादव, सुनील दुबे शिक्षक, सुरेंद्र राजपूत सोनी, ऋषभ दुबे ,महेंद्र शर्मा हैप्पी, अनिल गेलानी, देवेंद्र पटेल, दीपक उज्जैनिया, अर्पण महेश्वरी, राजीव टुटेजा, सुधीर गुप्ता, अशोक शर्मा एडवोकेट, अमित सेठ दरबार, वीरेंद्र अग्रवाल सेमरी वाले, घनश्याम तिवारी जीएसटी, दिनेश सैनी, दयाराम सराठे, विशेष रूप से मौजूद थे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity
error: Content is protected !!