इटारसी। श्री द्वारिकाधीश मंदिर में चैत्र शुक्ल एकम 30 मार्च रविवार से श्री राम कथा का आयोजन प्रारंभ होगा। चैत्र शुक्ल नवमी 6 अप्रैल, रविवार को इसका समापन होगा। श्री राम जन्मोत्सव के अंतर्गत होने वाले इस आयोजन में चित्रकूटधाम के आचार्य महेन्द्र मिश्र मानस मणि कथावाचन करेंगे।
श्री द्वारिकाधीश श्री राम जन्मोत्सव समिति की ओर से बताया गया है कि कथा प्रतिदिन शाम 7 से रात 9:50 बजे तक चलेगी। आयोजन समिति में अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, कार्यकारी अध्यक्ष विपिन चांडक, सचिव अभिषेक तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा हैं।
श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन 6 अप्रैल, रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इसी दिन शाम को 5 बजे से मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर वापस मंदिर परिसर में संपन्न होगी।