श्री राम शक्ति सेना ने किए गर्म वस्त्र दान

श्री राम शक्ति सेना ने किए गर्म वस्त्र दान

होशंगाबाद। श्री राम शक्ति सेना के राम सैनिकों ने मिशन धर्मो रक्षति रक्षित: के तहत धार्मिक स्थल होने के नाते सेठानी घाट पर एवं रेलवे स्टेशन पर कड़कड़ाती ठंड में छोटे बच्चों को स्वेटर वितरण की।
संगठन के सदस्य राजेंद्र मालवीय ने बताया कि संगठन द्वारा गर्म वस्त्र दान अभियान चलाया जा रहा है। शहर में जो भी बच्चे बिना गर्म वस्त्रों के देखें हमें 9425660867 नंबर पर सूचना अवश्य दें। हमारे द्वारा बच्चों को गर्म वस्त्र दिए जाएंगे। इस समय संगठन के अध्यक्ष सत्या चौहान, राजेंद्र मालवीय, विवेक चौकसे, लवलेश शर्मा, दीपक गोस्वामी, गुड्डू तिवारी, राहुल मीणा, आयुष दुबे, राहुल गौर एवं सभी राम सैनिक उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!