श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में श्री रामेश्वर ज्योर्तिलिंग पूजन अभिषेक

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में श्री रामेश्वर ज्योर्तिलिंग पूजन अभिषेक

इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर (Sri Durga Navagraha Temple) में द्वादश पार्थिव ज्योर्तिलिंग का पूजन, अभिषेक एवं एक लाख रूद्री निर्माण चल रहा है, जिसके तहत मंगलवार को रामेश्वरम ज्योर्तिलिंग (Rameshwaram Jyotirlinga) का पूजन एवं अभिषेक मुख्य यजमान प्रवीण अग्रवाल (Praveen Agarwal) एवं रानी अग्रवाल (Rani Agarwal) ने किया। इस अवसर पर भारत (India) के चंद्रयान मिशन 3 (Chandrayaan Mission 3) लेंडर विक्रम (Lander Vikram) की चंद्रमा पर सफलता पूर्वक लैडिंग के लिए विशेष रूद्राष्टक एवं अभिषेक किया गया।

पं. विनोद (Pt. Vinod) ने कहा कि अनादि काल से सृष्टि चली आ रही है। जिस शून्य की विज्ञान बात करता है अथवा दुनिया जिस शून्य पर नये नये शोध करती है वहीं शून्य शिव है। लेकिन शिव की कल्पना राम के बिना अधूरी है। इस बात का प्रमाण श्री रामेश्वर समुद्र तट पर स्थापित रामेश्वर ज्योर्तिलिंग है। उन्होंने कहा कि श्री रामेश्वर ज्योर्तिलिंग के बारे में प्रमाणित तथ्य है और किवंदती नहीं है, प्रभु श्रीराम, माता सीता की खोज प्रमाणित हो जाने के पश्चात जब लंका की और कूच करते हैं, जब समुद्र तट पर उन्हें प्यास लगती है। अपनी प्यास बुझाने के लिए पहले वे शिवजी की पूजन करते हैं और अभिषेक।

लंका के लिए समुद्र लांधने के लिए नल नील द्वारा बनाये जाने वाले पुल के निर्माण के समय भगवान राम ने शिव पूजन किया और कहा कि शिव के समान उन्हें कोई प्रिय नहीं है। तब से अब तक श्री रामेश्वरम में समुद्र तट पर शिव पूजन और अभिषेक होता हैं दुनिया के कई देशों के पर्यटक यहा आते हंै। पं. सत्येन्द्र पांडे, पं. पीयूष पांडे ने रामेश्वर पूजन और अभिषेक कराया। तुलसी जयंती कल मनायी जाएगी श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार गोस्वामी तुलसीदास जी कि जंयती सायं काल 5 बजे मनाई जाएगी। इस अवसर पर पंडित विनोद दुबे के द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन पर प्रवचन दिये जायेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: