श्री गणेश, श्रीराम, माता सीता का पूजन कर श्रीरामलीला मंचन शुरु

Post by: Rohit Nage

– गांधी मैदान और सूखा सरोवर में पारंपरिक तौर पर शुरु हुआ श्रीरामलीला दशहरा महोत्सव
इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) के तत्वावधान में श्रीराम लीला दशहरा महोत्सव (Shri Ram Leela Dussehra Festival) की शुरुआत आज से गांधी मैदान (Gandhi Maidan) और सूखा सरोवर पुरानी इटारसी (Sukha Sarovar Old Itarsi) में हो गई।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने पत्नी निधि चौरे व परिषद के उपाध्यक्ष, सभापति व पार्षदों के साथ भगवान श्रीगणेश का आव्हान कर पूजन किया और भगवान श्रीराम, माता सीता का आरती उतारकर पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
गांधी मैदान में श्री बालकृष्ण लीला संस्थान वृंदावन (Balkrishna Leela Institute Vrindavan) द्वारा व सूखा सरोवर में जगदम्बा रामलीला मंडल मैहर सतना (Jagdamba Ramlila Mandal Maihar Satna) द्वारा रामलीला का जीवंत मंचन किया जा रहा है। गांधी मैदान में प्रथम दिवस श्री गजानन प्रसन्न पूजन, नारद मोह का मंचन किया गया तो वहीं सूखा सरोवर में प्रथम दिवस राजा मनु एवं शतरुपा की तपस्या, श्रीराम जन्म व बाललीला का मंचन किया गया।

आरती में यह रहे मौजूद-

प्रथम दिवस श्रीरामलीला के शुभारंभ अवसर पर भगवान श्रीराम व माता सीता की आरती में नगरपालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघवुंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, नर्मदापुरम पत्रकार संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार प्रमोद पगारे, सभापति कल्पेश अग्रवाल, गीता देवेंद्र पटेल, राकेश जाधव, अमृता मनीष ठाकुर, मनजीत कलोसिया, मीरा राजकुमार यादव, नाजिया बेगम, पार्षद दिलीप गोस्वामी, नारायण सिंह ठाकुर, शिवकिशोर रावत, रमा अरविंद चंद्रवंशी, जिमी कैथवास,गीताजंलि मनीष चौधरी, ज्योति राजकुमार बाबरिया, रफतजहां मुन्ना सिद्धीकी, अमित विश्वास, संजय ठाकुर, अतिम कापरे, मीना साहू, मनीषा कौर बंजारा, राहुल प्रधान, कन्हैयालाल मिहानी, शुभम गौर, कुंदन गौर, सीमा भदोरिया, वंदना ओझा, तुलसा वर्मा, धरमदास मिहानी, मनीषा आशुतोष अग्रवाल, कीर्ति दुबे, राजेश्री रमेश धूरिया, अंजलि प्रमोद कलोसिय, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, महामंत्री राहुल चौरे व अन्य मौजूद थे।

राज्य स्तरीय ढोल प्रतियोगिता

श्रीरामलीला दशहरा महोत्सव में इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र ढोल प्रतियोगिता रहेगी। प्रतियोगिता के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे होंगे। श्री पगारे ने बताया कि राज्य स्तरीय ढोल प्रतियोगिता 30 सितंबर दोपहर 2 बजे से जयस्तंभ पर होगी। जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। प्रतियोगिता में विजेता टीमों को आकर्षक राशि और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। श्री पगारे ने बताया कि अभी 10 से अधिक ढोल संचालक उनसे संपर्क कर चुके हैं।

02 और 03 अक्टूबर को श्रीरासलीला

श्रीरामलीला दशहरा महोत्सव के दौरान 02 और 03 अक्टूबर को श्रीरासलीला महोत्सव का आयोजन होगा। इस महोत्सव का मंचन श्रीबालकृष्ण लीला संस्थान, वृंदावन के कलाकार करेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार मंचन करेंगे। मंचन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!