इटारसी। मोहल्ला समिति अहिल्या नगर वार्ड क्रमांक 23 के द्वारा संचालित इंगल चाल के पास स्थित श्री शंकर मंदिर का कायाकल्प कार्यक्रम विगत 3 जनवरी 2024 से आरंभ होकर 7 अप्रैल 2024 को संपन्न हुआ। मोहल्ला समिति के सचिव राजकुमार दुबे ने बताया कि मंदिर के कायाकल्प के पावन कार्य में नगर के दानदाताओं का मुक्त हस्त से सहयोग प्राप्त हुआ।
कायाकल्प कार्य के तहत मंदिर की सुंदरता बढ़ाने मंदिर की छत पर स्टील की ग्रिल लगवाना, मंदिर में जानवरों के प्रवेश को रोकने के लिए स्टील केटल गार्ड लगाना, वर्षा की बौछारों से मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए दीवार पर टीन शेड निर्माण कराना, पेयजल की समस्या समाधान के लिए पानी की टंकी एवं पानी की विद्युत मोटर की व्यवस्था करना, भगवान गणेश जी एवं नंदी जी के संगमरमर के बड़े आकार के विग्रहों की स्थापना, मंदिर परिसर में बैठक व्यवस्था के लिए शनि देव एवं राधा कृष्ण की मूर्तियों का विस्थापन, विधुत फिटिंग, सीलिंग फैन व्यवस्था, रंग रोगन आदि कार्य दान स्वरूप मिली राशि से सम्पन्न हुए।
श्री शंकर मंदिर में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के साथ मां दुर्गा, राधा-कृष्ण, महावीर हनुमान जी, भैरवनाथ एवं शनिदेव के विग्रह विराजमान हैं। नवरात्रि महापर्व पर मां दुर्गा की पूजन अर्चन के लिए भक्तगणों की भीड़ भक्ति भाव से प्रात: काल एवं रात्रि में भारी संख्या में उमड़ती है। श्री शंकर मंदिर के काया कल्प कार्य मे सहयोग के लिए समिति के सदस्यों राकेश जाधव, नवनीत कोहली, राजकुमार दुबे, प्रकाश ताम्रकार, गोविंद प्रसाद दीक्षित, सुनील दुबे आदि ने दानदाताओं के प्रति आभार जताया है।