इटारसी। श्री गजानन महाराज के प्रकटोत्सव पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं पालकी समारोह का आयोजन साईं फार्च्यून सिटी सोनासांवरी में 14 से 20 फरवरी तक होगा। इस दौरान कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक चलेगी।
आयोजक राजेन्द्र कुमार सपकाल एवं श्रीमती उषा सपकाल ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा 14 फरवरी को सुबह 9 बजे से कालोनी के मंदिर से प्रारंभ होकर कथास्थल पहुंचेगी।
पं. सुमितानंद महाराज कथावाचन करेंगे। पालकी समारोह 20 फरवरी को प्रात: 9 बजे से होगा। इस दिन दोपहर 3 बजे से भंडारा भी होगा।