शांतिधाम में 7 दिनी श्रीमद् भागवत कथा 14 दिसंबर से

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शहर के शांतिधाम श्मशान घाट(Shantidham Shamshan Ghat) में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा (Bhagwat Katha) का आयोजन 14 से 20 दिसंबर तक किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी जिसमें श्रीमद् भागवत कथा आचार्य मधुसूदन महाराज (Acharya Madhusudan Maharaj) कथा का वाचन करेंगे।
शहर के इतिहास में पहली बार श्मशान घाट गोकुल नगर खेड़ा में मृत आत्माओं की शांति के लिए सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया है। आयोजन में शांति धाम जन भागीदारी समिति के प्रमोद पगारे, हनुमान धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष लखन वैश्य एवं पशुपति नाथ धाम समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जिनके भी पूर्वजों का अंतिम संस्कार शांति धाम श्मशान घाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी में हुआ है, और वे परिवारजन अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष प्राप्ति हेतु भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सहयोग करना चाहते हैं अपने पूर्वजों की फोटो एवं निश्चित सहयोग राशि प्रदान करके यजमान बन सकते हैं। प्रतिदिन शांति धाम में कथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी। यह आयोजन पूरी तरह सोशल डिस्टेंस के साथ होगा। आयोजन में ऐसी व्यवस्था की गई है कि शांति धाम में आने वाली अंतिम यात्राओं के कारण कार्यक्रम में कोई विघ्न पैदा नहीं होगा। बल्कि उन मृत आत्माओं के लिए भी विशेष प्रार्थना की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!