श्री द्वारिकाधीश मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा 5 दिसंबर से

Post by: Aakash Katare

इटारसी। श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर (Shri Dwarkadhish Temple Complex) में 5 से 11 दिसंबर तक दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक भागवताचार्य पं.सौरभ दुबे (Bhagwatacharya Pt.Saurabh Dubey) भागवत कथा सुनायेंगे। पंडित सौरभ दुबे को अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण समुदाय का आशीर्वाद प्राप्त है, वे स्वयं भगवान श्री द्वारिकाधीश को कथा सुनाने के लिए इटारसी आ रहे हैं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में नर्मदांंचल के भक्त उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन श्री द्वारिकाधीश सत्संग समिति द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों द्वारा तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ कर दी गई है। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान चलित झांकियों का भी प्रदर्शन होगा जिसमें श्री कृष्ण जन्म, वामन अवतार, रुक्मणी विवाह दिखाया जाएगा।

जिन भी भक्तों को इस आयोजन में पुण्य का भागी बनना है, वह मुख्य यजमान और यजमान बन सकते हैं। पंडित सौरव दुबे श्री द्वारकाधीश मंदिर के विशाल प्रवचन मंच से पहली बार प्रवचन देंगे। छोटे से गांव बिछुआ में जन्मे पंडित सौरभ दुबे के गुरु काशी पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री श्री 1008 डॉक्टर रामकमल दास वेदांती है। अभी तक इनकी 15 कथाएं हो चुकी हैं।

आयोजन को सफल बनाने के लिए इटारसी नगर के एवं आसपास के क्षेत्र के भक्तगण पूरे प्रयास कर रहे हैं की आयोजन ऐतिहासिक रूप से संपन्न हो।

Leave a Comment

error: Content is protected !!