इटारसी। ठाकुर श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 6 फरवरी सोमवार से 12 फरवरी रविवार तक होगा। श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से होगी।
ग्राम बोरतलाई के प्रवचनकर्ता स्वामी सुमितानंद महाराज के श्रीमुख से ज्ञान गंगा बहेगी। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक श्रीमती निर्मला गौरी शंकर सोनिया हैं। पहले दिन 6 फरवरी को विशाल कलश यात्रा प्रात: 10 श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कडग़ंज से प्रारंभ होगी एवं श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचेगी। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से इस पवित्र धार्मिक आयोजन में पहुंचने का अनुरोध किया है।
6 फरवरी को भागवत महात्म्य, 7 फरवरी को राजा परीक्षित को श्राप 8 फरवरी को सृष्टि निर्माण एवं ध्रुव चरित्र । 9 फरवरी को समुद्र मंथन एवं भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा।10 फरवरी को भगवान कृष्ण की बाल लीलाएं एवं गोवर्धन पूजा। 11 फरवरी को भगवान श्री कृष्ण का रुक्मणी के साथ विवाह प्रसंग एवं 12 फरवरी को सुदामा चरित्र एवं कथा विश्राम होगी।