मुक्ति का मार्ग दिखाकर भयमुक्त करती है श्रीमद् भागवत कथा

मुक्ति का मार्ग दिखाकर भयमुक्त करती है श्रीमद् भागवत कथा

शिवराज पुरी कॉलोनी के शिव मंदिर में हो रहा है भागवत का आयोजन
इटारसी।
भागवत कथा मुक्ति का मार्ग दिखाती है। उक्त उद्गार आचार्य पंडित मधुसूदन महाराज ने व्यक्त किए। शिवराजपुरी कॉलोनी के शिव मंदिर परिसर में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन के तहत यहां आचार्य मधुसूदन महाराज प्रतिदिन भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं। कथा के दूसरे दिन आचार्य मधुसूदन महाराज ने कहा कि भागवत कथा मुक्ति का मार्ग है। उन्होंने कहा कि जब राजा परीक्षित को जब मृत्यु का भय सताने लगा तब महाराज सुखदेव ने उन्हें भागवत कथा सुनाई। इसके बाद राजा परीक्षित मृत्यु के भय से मुक्त हो गए।
उन्होंने कहा कि भक्ति का मार्ग सबसे सरल है यदि आप भगवान का भजन करते हैं तो भगवान आपको जरूर मिलते हैं। जो भगवान की भक्ति करता है उसके हाथ कभी खाली नहीं रहते भगवान की मांगी हो हर चीजों से देता है। कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई जो मोहल्ले के विभिन्न मार्गों से होते हुए शिव मंदिर परिसर में समाप्त हुई।
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: