श्रीमद् भागवत कथा वाचक मधुकर व्यास का सम्मान किया

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर (Shri Dwarkadhish Bada Mandir) में चल रही श्रीमद्भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) के दौरान पशुपतिनाथ धाम (Pashupatinath Dham) के पीठाधीश्वर मधुसूदन शास्त्री (Madhusudan Shastri) एवं पशुपतिनाथ धाम समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान (Meherban Singh Chauhan) ने शास्त्री मधुकर व्यास (Shastri Madhukar Vyas) आचार्य का शॉल श्रीफल एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।

इस अवसर पर मधुसूदन शास्त्री ने कहा कि मधुकर व्यास 84 वर्ष की आयु में भी श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं। यह हम सब कर्मकांडी ब्राह्मणों के लिए गौरव सम्मान और आदर्श का विषय है। उन्होंने श्री व्यास के दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर कथा यजमान धनराज कुशवाहा भी मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!