इटारसी। श्री बूढ़ी माता मंदिर इटारसी में चल रही भक्तिरस युक्त संगीत में श्रीमद् देवी भागवत कथा के दूसरे दिवस राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवत आचार्य पंडित सोमनाथ शर्मा ने कथा को प्रारंभ करते हुए सत्संग की महिमा बताई और किस प्रकार सूद जी ने सनक जी को देवी की महिमा बताते हुए कथा का विस्तार किया।
कथा के दूसरे दिन वेद व्यास जी की कथा को सुनाया। व्यास जी को संतान की चिंता हुई थी और पुत्र प्राप्ति के लिए उन्होंने भगवान शिव की तपस्या की। इसी प्रसंग में चंद्रमा और बृहस्पति जी की कथा जिससे बुद्ध की उत्पत्ति का प्रसंग भी सुनाया गया। कथा के मध्य में पूर्व राव और उर्वशी की भी रोचक कथा सुनाई गई।
सुकदेव भगवान के जन्म की कथा सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कथा के दूसरे दिन देवी के विभिन्न अवतार मधु कैथव वध और साथ ही साथ भगवान के हयग्रीव अवतार की कथा का सुंदर वर्णन हुआ। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 से 5 बजे तक है। कथा का आयोजन श्री बूढ़ी माता मंदिर समिति इटारसी द्वारा कराया जा रहा है।