ग्रैंड एवेन्यू में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीराम रुद्र महायज्ञ

6 अप्रैल को पूर्णाहुति, प्राण प्रतिष्ठा, भंडारा एवं देवी जागरण
इटारसी
। ग्रैंड एवेन्यू एलकेजी कॉलोनी में नवनिर्मित मंदिर में भगवान की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह कलश यात्रा एवं शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। साथ ही सात दिवसीय पंच कुण्डी श्री राम रुद्र महायज्ञ की शुरुआत भी हुई।

ग्रैंड एवेन्यू कॉलोनी में नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव पंचायत, माता दुर्गा, राधा कृष्ण एवं पवनसुत हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हुआ। सुबह सोनासांवरी नाका स्थित काली मंदिर से भव्य कलश यात्रा एवं प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें यज्ञ के आचार्य होलीपुरा बुधनी के पंडित विजय पांडे विशेष रूप से शामिल थे। शोभा यात्रा कॉलोनी के मुख्य मार्गों से होती हुई यज्ञ स्थल पर पहुंची। शोभा यात्रा, कलश यात्रा जिस मार्ग से निकली वहां के निवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। दोपहर को आचार्य पंडित विजय पांडे एवं विद्वान पंडितों द्वारा विधि विधान से यज्ञ की पूजा अर्चना कर शुरुआत की गई।

शोभायात्रा एवं कलश यात्रा में मुख्य रूप से कॉलोनी के डायरेक्टर दिनेश गोठी, निपुण गोठी, कॉलोनी समिति के अध्यक्ष मिलिंद रोंगे, माता काली के भक्त नवीन पटेल, यज्ञ के मुख्य यजमान घनश्याम दुगाया, शिव भारद्वाज, सुशील चौधरी, संतोष राजपूत, दिलीप भावसार सहित बड़ी संख्या में कालोनी के महिला एवं पुरुष शामिल थे। यज्ञ के आचार्य पंडित विजय पांडे ने बताया कि आज से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलने वाले इस श्री राम रूद्र महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शोभा यात्रा के उपरांत जलाधिवास किया, 1 अप्रैल शनिवार को प्रतिमाओं का पुष्प फल और बेलपत्र से अधिवास किया जाएगा, 2 अप्रैल को पंचामृत अधिवास होगा, 3 अप्रैल को वस्त्राधिवास होगा, 4 अप्रैल को अन्नाधिवास और 5 अप्रैल को द्रवाधिवास होगा। 6 अप्रैल को शैयाधिवास, 6 अप्रैल को प्रात: प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत दोपहर 12 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।

महाआरती के पश्चात कन्या भोज एवं भंडारा होगा। रात्रि 8:30 बजे से देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें मध्यप्रदेश की जानी-मानी देवी जागरण ग्रुप द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। डायरेक्टर निपुण गोठी एवं ग्रैंड एवेन्यू समिति के अध्यक्ष मिलिंद रोगे एवं सचिव शिव भारद्वाज ने सभी श्रद्धालुओं से धार्मिक महाकुंभ में शामिल होकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!