श्रुतजा ने जटिल योग मुद्राओं के प्रदर्शन से प्रथम स्थान पाया

Post by: Poonam Soni

इटारसी। युवा एवं खेल विकास एसोसिएशन पंजाब द्वारा अमृतसर में चौथी राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा में शहर की होनहार योग शिक्षक श्रुतजा राहुल राखड़े ने प्रथम स्थान हासिल किया। श्रुतजा ने लचीले शरीर से जटिल योग मुद्राओं का बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्पर्धा में पहला पुरस्कार प्राप्त किया। मूलतरू महाराष्ट्र निवासी श्रुतजा ने बताया कि वे स्कूल समय से ही योगाभ्यास कर रही हैं। उन्होंने कई राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रथम अवार्ड जीता है। उन्होंने विश्व योगा दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस पर अपने शरीर से अंग्रेजी के शब्दों का आकार बनाकर हैरतंगेज प्रदर्शन किया था। वे चाहती हैं कि भारतीय संस्कृति से जुड़ी योग विधा से लोग जुड़ें और इसका लाभ लें। उन्होंने बताया कि वे स्कूली बच्चों को भी भविष्य में योगाभ्यास कराना चाहती हैं, जिससे बच्चे स्वस्थ्य, सक्रिय और मजबूत बनें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!