इटारसी। भारत जैसे विशाल आबादी के देश में खिलाड़ी सुविधा के अभाव में अपने हुनर के बूते खास मुकाम हासिल कर रहे हैं। यदि उनको सुविधा मिलने लगे तो ये विश्व के खेल नक्शे में अपने को स्थापित कर सकते हैं। ऐसी ही इटारसी के मिट्टी वाले खेल मैदान से हॉकी का एक ओर खिलाड़ी मप्र की हॉकी टीम में शामिल हुआ है। सीनियर पुरुष टीम (senior men’s team) में तीन खिलाडिय़ों के चयन के बाद अब जूनियर हॉकी टीम में एक खिलाड़ी श्वेतांक जेम्स की एंट्री हुई है जो इटारसी जैसे हॉकी वाले शहर के लिए गौरव की बात है।
हॉकी इंडिया के तत्वावधान में 16 दिसंबर से तमिलनाडु के कोविलपट्टी में होने वाली 11 वी इंडिया जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता (11th India Junior National Hockey Competition) में मप्र की टीम में इटारसी के वरिष्ठ खिलाड़ी दिवंगत दीपक जेम्स के छोटे पुत्र श्वेतांक जेम्स का चयन हो गया है। हॉकी होशंगाबाद के सचिव कन्हैया गुरयानी के अनुसार 2 से 11 दिसंबर तक बैतूल में कोचिंग कैम्प में प्रदर्शन और अंतिम चयन प्रक्रिया के बाद खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। मप्र की टीम प्रतियोगिता में भाग लेने आज 14 दिसंबर को बैतूल से रवाना हो चुकी है। मप्र की टीम का पहला मैच 19 दिसंबर को रहेगा।