सिवनी मालवा। यहां से 3 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम खरार में हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा, करने वाला श्याम करने वाला श्याम के आयोजकों ने श्री श्याम फाग महोत्सव पर श्याम कीर्तन का आयोजन किया। इस अवसर पर पूरे पंडाल को फूलों एवं लाइटिंग से सजाया। बाबा श्याम का अद्भुत एवं आलोकित श्रृंगार किया। बाबा के दरबार को फूलों से सुंदर सजाया। बाबा के सामने ज्योत जलाई।
श्याम प्रेमियों ने ज्योत के दर्शन किए, पूरे पंडाल में इत्र एवं पुष्प की वर्षा की गई। श्याम प्रेमियों एक दूसरे को गुलाल लगाकर श्याम फाग महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक बलराम रघुवंशी सिवनी मालवा एवं पूजा प्रजापति ब्यावरा ने अपने भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। श्याम प्रेमी भक्त भजनों को सुनकर भाव विभोर हो गये।
भक्तों ने मीठे-मीठे मधुर भजनों को गायक के साथ गुनगुनाये, गायकों द्वारा भजनों में ओ खाटू वाले मेरा परिवार तेरे हवाले, हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है, जीमो म्हरा श्याम, धनी जिमाबे बेटी जाट की, एक तुम ही हो जो निभा रहे हो, कदम कदम पर बचा रहे हो, जैसे सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे।