खाटू नरेश श्याम बाबा के कीर्तन में झूम उठे श्याम प्रेमी

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा। श्याम परिवार द्वारा देवांश गार्डन श्याम बाबा के कीर्तन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुंबई की नम्रता कारवा एवं इटारसी के हार्दिक राठी ने भजनों की प्रस्तुति दी। कीर्तन में इत्र गुलाल की वर्षा की गई।

भजनों का आनंद लेते हुए श्याम प्रेमी भक्ति में लीन हो गए, वह अपने मन को रोक नहीं पाए और झूम-झूम कर नाचने लगे भक्तों द्वारा ज्योत ली गई। तत्पश्चात 56 भोग लगाकर श्री खाटू नरेश श्याम बाबा की महा आरती की गई एवं प्रसादी वितरण किया गया।

श्याम प्रेमियों में हर्ष महेश्वरी, जयेश खंडेलवाल, रितेश मालवीय, राजा तिवारी, पंकज सोनी, सोनू अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, टिंगू अग्रवाल, सचिन महेश्वरी, सुरेंद्र कुशवाहा, दिलीप अग्रवाल, केके यदुवंशी, विनीत राठी, सहित हजारों संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!