इटारसी। समाजसेवी गोपाल सिद्धवानी के परिवार ने मुंबई के खार स्थित खटवारी दरबार के बाबा हरिदास के बरसी उत्सव पर दरबार की प्रेरणा से डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Govt Hospital) में सर्वसुविधायुक्त स्ट्रेचर अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Superintendent Dr. AK Shivani), डॉ. आरके चौधरी (Dr. RK Choudhary), डॉ. दिनेश यादव (Dr. Dinesh Yadav), व नर्सिंग स्टाफ की मौजूदगी में अस्पताल को सौंपा। सिद्धवानी परिवार की नयी पीढ़ी गर्वित सिद्धवानी, जतिन सिद्धवानी, जीतेश सिद्धवानी, दिव्यांशु सिद्धवानी ने यह स्ट्रेचर अस्पताल प्रबंधन को सौंपा।
उल्लेखनीय है कि मुंबई में खटवारी दरबार में प्रतिवर्ष बाबा हरिदास जी का सात दिवसीय बरसी उत्सव आयोजित किया जाता है। कोरोना काल में यह साधारण रूप में मनाया जा रहा है और बाहर से आने वाली सभी संगत को मुंबई न आने की सलाह दी गयी है। इस कारण सिद्धवानी परिवार ने बाबा की बरसी के अवसर पर अस्पताल को स्ट्रेचर दान किया जो जरूरतमंदों के लिए काम आएगा। इसके अलावा अस्पताल में पूर्व के क्षतिग्रस्त स्ट्रेचर को भी दुरुस्त कराने का बीड़ा उठाया है। सिद्धवानी ने इस अवसर पर कहा कि चैतीचांद पर एक व्हीलचेयर भी अस्पताल को भेंट की जाएगी।