सीधी जैसा बस हादसा यहां न हो जाए इसलिए RTO ने की यह व्यवस्था

सीधी जैसा बस हादसा यहां न हो जाए इसलिए RTO ने की यह व्यवस्था

साफ कर रेडियम पट्टी लगाई गई

होशंगाबाद। सीधी मे हुई बस दुर्घटना (Sidhi Bus Accident) के बाद से जहां पूरे प्रदेश मे हलचल मची हुई है। वही होशंगाबाद जिले मे प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए पुल- पुलियाओ और उन पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई रेलिंगो को एव साथ ही नदी नालो व नहरो के ऊपर बनाये गये पुलो पर संकेतक चिन्हो की भी जाँच पड़ताल करना शुरू कर दिया है। इसी श्रृंखला में आज जिला कलेक्टर धनंजय सिंह (District Collector Dhananjay Singh) के दिशा निर्देशन मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया (Regional Transport Officer Manoj Tehanguria) ने आरटीओ टीम के साथ नर्मदा ब्रिज के ऊपर पहुंचकर दोनो तरफ की रेलिंगो को देखा और जो भी रेलिंग डैमेज दिखाई दी उन पर पूरी तरह से जगह जगह रेडियम रिफलेक्टर को चिपकाया।ताकि रात्रिकालीन के समय तेज रफतार वाहन चालको को वाहनो की रोशनी मे दूर से ही यह दिखाई दे। और वे ऐसी जगहो पर वाहनो को संयमित गति से निकाले जिससे कि सडक दुर्घटनाओ से बचा जा सके ।तत्सबंध मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि नर्मदा पुल के ऊपर कुछ स्थानो पर लगी लोहे की रेलिंग टूटी फूटी दिखाई दी जिन पर धूल मिटटी जमी हुई थी जिसे कपडे से साफ कर उस पर रेडियम की पट्टी पूरी तरह से चिपकाई गई है।लगभग आधा किलोमीटर के दायरे मे चार पाच जगहो पर डेमेज रेलिंगो को पूरी तरह रेडियम रिफलेक्टर से पैक किया गया है ।ताकि रात्रिकालीन समय मे वाहनो की रोशनी से दूर से ही यह दिखाई देगी। और वाहन चालक संयमित गति से वाहन निकाल सकेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!