हस्ताक्षर अभियान: लोगो ने कहा, नहीं जानी चाहिए निजी हाथो में रेस्ट हाउस की भूमि

हस्ताक्षर अभियान: लोगो ने कहा, नहीं जानी चाहिए निजी हाथो में रेस्ट हाउस की भूमि

इटारसी। रेस्ट हाउस (Rest house) की भूमि बिक्री के विरोध में आज दूसरे दिन जारी हस्ताक्षर अभियान में तकरीबन 600 नागरिकों व व्यापारियों व अधिवक्ताओं ने विरोध में हस्ताक्षर किये। लोगों ने इस बात पर सहमति जतायी कि रेस्ट हाउस की रिक्त भूमि नहीं बिकनी चाहिये। निजी हाथों में जमीन नहीं दी जाना चाहिए बल्कि सरकार को यहां पार्किंग सहित व्यावसायिक काम्प्लेक्स बनाना चाहिए। दोपहर में न्यायालय परिसर में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर किये। हस्ताक्षर अभियान में महिलाओं व कांग्रेसजनों ने भाग लिया। हस्ताक्षर अभियान को प्रभावी बनाने के लिए संघर्ष समिति के प्रमुख पंकज राठौर, मुकेश गांधी, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, मोहन झलिया, सूर्यकांत त्रिवेदी, प्रकाश रैकवार, हीरा ठाकुर, नंद किशोर शर्मा, सोनू बकोरिया ने आजाद मार्केट, कपड़ा मार्केट, चावल लाइन, दुर्गा चौक में संपर्क कर समर्थन मांगा। आज अभियान में पाली भाटिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नीलम गांधी व रवि जैसवाल, माधवी मिश्रा, सीमा भदौरिया, एडव्होकेट संतोष गुरयानी, मयूर जायसवाल, इरशाद अहमद सिद्दीकी सहित अन्य प्रमुख लोगों ने हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज करवाया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!