सिलारी के सरपंच की शिकायत, ग्रामीणों को देते हैं जान से मारने की धमकी
सिलारी के सरपंच की शिकायत

सिलारी के सरपंच की शिकायत, ग्रामीणों को देते हैं जान से मारने की धमकी

इटारसी। ग्राम सिलारी के ग्रामीणों ने अपने सरपंच पर पद का दुरुपयोग करते हुए परिवार को लाभ दिलाने का आरोप लगाते हुए संपूर्ण आरोपों की निष्पक्ष जांच और सरपंच पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, जिला पंचायत और जनपद पंचायत सीईओ, महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा थाना प्रभारी तवानगर को शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें सरपंच से जान को खतरा भी बताया है।
ग्रामीणों ने आवेदन में सरपंच गनपत मीना (Sarpanch Ganpat Meena) और उसके दोनों पुत्र नितिन और नीरज की शिकायत में कहा है कि ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य में गड़बड़ी की है। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। ये लोग घरों के सामने धारदार हथियार लेकर घूमते और धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माया मीना की शिकायत भी की है। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा कि ग्राम पंचायत सिलारी स्थित आंगनवाड़ी में सरपंच की पत्नी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है जो अपने कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही करती हैं और सरपंच की पत्नी होने का फायदा उठाती, राशन में गड़बड़ी की जाती है। ग्रामीणों ने शिकायत की निष्पक्ष जांच करके कार्रवाई करने की मांग की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!