शहीद दिवस” पर मौन एवं श्रद्धांजलि दी

शहीद दिवस” पर मौन एवं श्रद्धांजलि दी

इटारसी। ‘शहीद दिवस” पर शासकीय कन्‍या महाविद्यालय (Government Girls college) में दो मिनिट का मौन रखकर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी एवं भारत के स्‍वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। स्‍टॉफ एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. मेहरा (Principal Dr. Mehra) ने गांधी जी के विचारों एवं सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए एक बेहतर समाज के निर्माण करने का आह्वान किया। डॉ. हरप्रीत रंधावा, ‘एक भारत श्रेष्‍ठ भारत’ क्‍लब समन्‍वयक ने क्‍लब द्वारा जनवरी माह में आयोजित प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं की जानकारी देते हुए बताया कि ”सेव गर्ल चाइल्‍ट/बेटी बचाओ” विषय पर आयोजित स्‍लोगन प्रतियोगिता में कु. सुरभि सिंह को प्रथम, कु. सिमरन गुरबानी को द्वितीय एवं कु. खुशी लालवानी को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ है। कु. सृष्टि तिवारी एवं कु. सानिया सिद्धकी को सांत्‍वना पुरस्‍कार दिया गया है। देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में कु. सृष्टि ठाकुर प्रथम, कु. मुस्‍कान मनवानी द्वितीय एवं कु. सृष्टि तिवारी और कु. सौम्‍या को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ है। निबंध प्रतियोगिता में कु. दीपिका जनौरिया को प्रथम, कु. काज मोदी को द्वितीय एवं कु. मुनीरा खानम को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ है। डॉ. रंधावा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एवं विजयी छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्‍यक्‍त कि भविष्‍य में भी क्‍लब की गतिविधियों द्वारा छात्राओं को भारत की सांस्‍कृतिक विरासत से परिचत करने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर मंजरी अवस्‍थी, रविन्‍द्र कुमार चौरसिया, डॉ. मुकेश चंन्‍द्रविष्‍ट, अमित कुमार, स्‍नेहांशु सिंह, पूनम साहू, डॉ. संजय आर्य, गजेन्‍द्र भदौरिया, राजेन्‍द्र कुशवाह, हरिशंकर निगोते, राजेश कुशवाह एवं छात्राऐं उपस्थित थी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!