गांधी पुण्यतिथि 30 को मौन श्रद्धांजलि, गांधी दर्शन पर व्याख्यान

गांधी पुण्यतिथि 30 को मौन श्रद्धांजलि, गांधी दर्शन पर व्याख्यान

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच 30 जनवरी, रविवार को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) कि गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रात: 10 बजे से श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।इस अवसर पर गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। प्रात: 11 बजे मौन श्रद्धांजलि अर्पित की जाएंगी। मंच के सदस्यों ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या मेंं उपस्थित हों।
गांधी दर्शन पर व्याख्यान 30 को
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सेठ लख्मीचंद गोठी धर्मशाला ट्रस्ट (Seth Lakhmichand Gothi Dharamshala Trust) द्वारा बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण, श्रद्धांजलि और गांधी दर्शन पर व्याख्यान का कार्यक्रम होगा। मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं गांधीवादी विचारक भोपाल मनोज अग्रवाल प्रात: 10:30 बजे गोठी धर्मशाला इटारसी में व्याख्यान देंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: