गांधी जी की पुण्यतिथि पर मौन श्रद्धांजलि

गांधी जी की पुण्यतिथि पर मौन श्रद्धांजलि

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच नेमहात्मा गांधी की 74 वीं पुण्यतिथि पर गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) के सामने स्थित महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम में गांधी जी को याद किया।महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित करने के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम को भोपाल से पधारे पत्रकार मनोज अग्रवाल (Manoj Agarwal), सुधांशु मिश्रा (Sudhanshu Mishra), राजेश गुप्ता (Rajesh Gupta), डॉ ज्ञानेंद्र पांडे (Dr. Gyanendra Pandey), अविनेन्द्र दुबे(Avinendra Dubey), राजकुमार उपाध्याय (Rajkumar Upadhyay), पंकज राठौर (Pankaj Rathore), जयप्रकाश अग्रवाल (Jaiprakash Agarwal) ने गांधी जी के जीवन के संबंधित में संबंध में अपने विचारों कोबताया कि गांधी जी का जीवन दर्शन जितना परतंत्र भारत में प्रसांगिक था, उससे अधिक वर्तमान परिस्थितियों मेंं प्रसांगिक हो गया है। देश में जातिवाद एवं सम्प्रदायवाद का जहर घोला जा रहा है। गांधी जी जातिवाद, सम्प्रदायवाद आदि बुराइयों के घोर विरोध थे, उनका मत था कि इससे देश कमजोर होता है। देश जहां गांधी जी के आदर्शों को भूलता जा रहा है तो वहीं विदेशी इन्हें अपनाते जा रहे हैं।
प्रात: 11 बजे उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर गांधी जी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के देश के प्रति योगदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर, महात्मा गांधी अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा गांधी तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए।
कार्यक्रम में गांधीवादी समीरमल गोठी (Samirmal Gothi) एवं स्वतंत्रता सेनानी करन सिंग तोमर का भी स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संचालन मंच अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने एवं आभार मंच उपाध्यक्ष डॉ केएस उप्पल ने माना।
कार्यक्रम में खिलावन चंद्रकार, अशोक जैन, रघुवंश पांडे, अवध पांडे, बाबू चौधरी, टीआर चोलकर, सौरभ दुबे, प्राचार्य अखिलेश शुक्ला, सुधीर गोठी, डॉ विनोद सीरिया, घनश्याम दास मित्तल, अशोक सक्सेना, सुनील बाजपाई, हनी गोठी, सुनील दुबे, ब्रजमोहन सोलंकी आदि अनेक गणमान्य उपस्थिति रहे।

गांधी स्मृति कक्ष में श्रद्धांजलि

CONGRESS 5

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गोठी धर्मशाला स्थित गांधी स्मृति कक्ष में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर सूत की माला पहना कर सलामी दी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार वारिस अध्यक्ष ने महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाए। इस अवसर पर नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष नीलम गांधी (Neelam Gandhi), प्रदेश कांग्रेस सेवादल सचिव अवध पाण्डेय (Avadh Pandey), स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वारिस जय प्रकाश अग्रवाल (Jai Prakash Agarwal), गांधीवादी विचारक सुरेश मालवीय (Suresh Malviya), जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्रीमती साधना दुबे (Mrs. Sadhna Dubey), अनूप गाचले (Anoop Gachale) आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!